Sunday , August 17 2025
Home / MainSlide / केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अब पूर्व अग्निवीरों की होंगी नियुक्ति

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अब पूर्व अग्निवीरों की होंगी नियुक्ति

नई दिल्ली 11 जुलाई।केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अब पूर्व अग्निवीरों की नियुक्ति की जाएगी।

   केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) की महानिदेशक नीना सिंह ने आज मीडिया को यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि सीआईएसएफ ने इस संबंध में सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं। उन्होंने कहा कि सशस्‍त्र बलों में पूर्व अग्निवीरों को दस प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा और उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट भी दी जाएगी।

    सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इससे सभी बलों को फायदा होगा।