रायपुर 19सितम्बर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती छत्तीसगढ़ में भी उत्साह के साथ मनाई जाएगी। केन्द्र सरकार से मिले निर्देशों के अनुरूप राज्य शासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए दो वर्ष का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।
गांधी जी का 150वां जयंती स्मृति समारोह दो अक्टूबर 2018 से शुरू होगा और दो अक्टूबर 2020 तक चलेगा। इस अवधि में राजधानी रायपुर सहित राज्य के सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिनके सुव्यस्थित आयोजन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) अटल नगर से समिति गठन का आदेश जारी कर दिया है। समिति में 65 सदस्य मनोनीत किए गए हैं, इनमें राज्यसभा सांसद श्री मोतीलाल वोरा, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, उच्च शिक्षा और राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, संस्कृति, पर्यटन और सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल, नगरीय प्रशासन, वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और ग्रामोद्योग मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, पद्म विभूषण सम्मानित श्रीमती तीजन बाई सहित पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित 15 नागरिको को भी शामिल किया गया है।
राज्य स्तरीय आयोजन समिति में प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, कृषि और पशुपालन विभाग, वन विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव, जेल विभाग के प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा, कौशल विभाग, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन, नगरीय प्रशासन, ग्रामोद्योग विभाग के सचिव, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास, समाज कल्याण और जनसम्पर्क विभाग के सचिव/विशेष सचिव को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। पंचायत संचालनालय के संचालक इस समिति के सदस्य सचिव होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India