Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन शोषण मामले में चार गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन शोषण मामले में चार गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर 21 सितम्बर।केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो(सीबीआई) ने बिहार के मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ कथित यौन शोषण के सिलसिले में चार लोगों को  गिरफ्तार किया है।इनमें समाज कल्‍याण विभाग का एक निलंबित सहायक निदेशक भी शामिल है।

तीन कथित आरोपी इस यौन शोषण के सरगना बृजेश ठाकुर के निकट के सहयोगी हैं। सहायक निदेशक के पास आश्रय गृह के निरीक्षण की जिम्‍मेदारी थी। सीबीआई ने बृजेश ठाकुर की चल और अचल सम्‍पत्तियों के लेन-देन पर रोक लगाने  के साथ ही उसके 20 बैंक खातों पर भी रोक लगा दी है।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई राज्‍य की पूर्व समाज कल्‍याण मंत्री मंजू वर्मा से भी पूछताछ की जा सकती है। उच्‍चतम न्‍यायालय ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उसके पति के निवास स्‍थान से गैर-कानूनी अस्‍त्र-शस्‍त्रों के कथित रूप से बरामद होने के मामले को लेकर बिहार पुलिस से जांच पड़ताल करने को कहा है।