Thursday , November 27 2025

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने तीन एसपीओ की हत्या की

श्रीनगर 21 सितम्बर।जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवादियों ने अपह्त किए गए तीन विशेष पुलिस अधिकारियों एसीपीओ) की हत्या कर दी है।

आतंकवादियों ने अपह्त किए गए इन तीन विशेष पुलिस अधिकारियों के शव आज शोपियां जिले में पाए गए।

इससे पहले, आतंकियों ने शोपियां जिले के कपरान और बटगुंड गांवों से इन अधिकारियों का अपहरण किया था।आतंकवादियों ने चौथे व्‍यक्ति का भी अपहरण किया था जिसे बाद में छोड़ दिया।अभी तक किसी आतंकी गुट ने इस घटना की जिम्‍मेदारी नहीं ली है।