Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / रेलवे के लिए बजट में दो लाख 62 हजार 200 करोड़ रुपये का आवंटन

रेलवे के लिए बजट में दो लाख 62 हजार 200 करोड़ रुपये का आवंटन

नई दिल्ली 23 जुलाई।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय बजट 2024-25 में रेलवे के लिए आवंटन को ऐतिहासिक बताया है।

     श्री वैष्णव ने आज यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे के लिए बजट में अब तक का सबसे अधिक दो लाख 62 हजार 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे रेलवे की योजनाओं को बढावा मिलेगा। श्री वैष्णव ने कहा कि कुल बजटीय आवंटन में से एक लाख और 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सुरक्षा संबंधी गतिविधियों के लिए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले कुल बजटीय आवंटन केवल 35 हजार करोड़ रुपये था।

    रोजगार के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपीए शासन के 10 वर्षों में 4 लाख 11 हजार नौकरियां दी गईं, जबकि मोदी सरकार के 10 वर्षों में लगभग पांच लाख नौकरियां दी गई हैं।