Friday , November 15 2024
Home / छत्तीसगढ़ / बेमेतरा: डोटू नाला में बाढ़ के पानी में बहकर आया महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

बेमेतरा: डोटू नाला में बाढ़ के पानी में बहकर आया महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बीते तीन दिन से बारिश हो रहीं है। आज शनिवार को डोटू नाला एक महिला का शव मिला है। यह बाढ़ के पानी में बहकर आई है। आज सुबह शव को बाढ़ के पानी से निकाला गया। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। यह शव साजा थाना क्षेत्र के ग्राम बगलेड़ी-चुहका में मिली है।

जानकारी अनुसार शव को सुबह ग्रामीणों ने देखा, इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। नाला में लगातार पानी बढ़ रहा था। इस कारण यहां गोताखोत भी नहीं उतर रहे थे। ऐसे में दुर्ग के एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिसके बाद आज सुबह शव को बाहर निकाला गया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने डोटू नाला के आसपास बसे गांव में शव के संबंध में जानकारी भेजी है। मामले में मर्ग कायम कर जांच किया जा रहा है। बता दे कि बेमेतरा जिले में इस मानसून एक जून से 2 अगस्त तक 372 मिमी औसत बारिश हो चुकी है।

सबसे ज्यादा बारिश दाढ़ी तहसील क्षेत्र में 486.2 मिमी, साजा तहसील क्षेत्र में 486 मिमी, देवकर तहसील क्षेत्र में 436 मिमी, बेमेतरा तहसील क्षेत्र में 392.3 मिमी, बेरला तहसील क्षेत्र में 366.6 मिमी, नांदघाट तहसील क्षेत्र में 309.8 मिमी, थानखम्हरिया तहसील क्षेत्र में 321.5 मिमी, भिंभौरी तहसील क्षेत्र में 280.8 मिमी व सबसे कम बारिश नवागढ़ तहसील क्षेत्र में 268.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।