रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करते महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के दो अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा से गंजा को लेकर जा रहे थे। इस दौरान रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में स्थित भाठागांव बस स्टैंड के पास पुलिस ने रंगे हाथ गांजे के साथ दोनों आरोपी को पकड़ा। इनके कब्जे से लगभग सात किलो गांजा जब्त किया है। इसकी कीमत एक लाख 19 हजार रुपए बताया जा रहा है।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैण्ड पास दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है। कहीं जाने की फिराक में है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने मुखबीर के बताये हुलियों के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम रितेश घोतरे निवासी पनवेल (महाराष्ट्र) और कमल राजपूत निवासी हरदोई (यूपी) का होना बताया।
टीम के सदस्यों ने उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 6.72 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग एक लाख जब्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध कमांक 634/24 धारा 20बी नारकोटिक का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
रितेश घोतरे 23 साल, निवासी महाराष्ट्र
कमल राजपूत लोधी 38 साल, निवासी उत्तरप्रदेश
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					