Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / रिजर्व बैंक आज अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की करेगा घोषणा

रिजर्व बैंक आज अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की करेगा घोषणा

मुबंई 05 अक्टूबर।रिजर्व बैंक आज अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और रूपए की कीमत में कमजोरी के कारण  इस वर्ष तीसरी बार नीतिगत दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोत्तरी की जा सकती है।

विशेषज्ञों के अनुसार महंगाई को काबू करने के लिए तथा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी, रूपये में गिरावट, बढ़ता चालू खाता घाटा इत्यादि कुछ ऐसे तथ्य हैं जिसकी वजह से संभावना है कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है।

रिजर्व बैंक यदि आज मुख्य नीतिगत दरों में वृद्धि करता है तो यह लगातार तीसरी बार वृद्धि होगी। अगर रेपो रेट में बढ़ोत्तरी होती है तो ब्याज दरें महंगी हो सकती है और बैंकों से कर्ज लेना महंगा पड़ सकता है।