Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / समुद्री तूफान तितली धीरे-धीरे हो रहा हैं कमजोर

समुद्री तूफान तितली धीरे-धीरे हो रहा हैं कमजोर

भुवनेश्वर 12अक्टूबर।समुद्री तूफान तितली धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है और उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ रहा है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि.. तितली  तूफान जो है अभी वीक होकर डीप डिप्रेशन की इंटेनसिटी पर है और अभी 20 से 40 किलोमीटर पर आवर गति से हवाएं चलेंगे। बारिश तो जारी रहेगी। कल रात भी जारी थी और उत्तरी तटीय ओडिशा वाली इलाकों में ज्यादा बारिश होगी। धीरे-धीरे ये बारिश जो है वेस्ट बंगाल की  की तरफ मुड़ेगा, राहत तो 14 से मिलेगी।

इस बीच, तूफान तितली के कारण ओडिसा के रायगड़ा, गंजाम और गजपति जिलों में छिटपुट वर्षा हुई है। इन जिलों के कई इलाकों में पानी जमा हो गया है।