Tuesday , April 30 2024
Home / MainSlide / मी टू इंडिया अभियान के तहत मामलों की होगी जांच – मेनका गांधी

मी टू इंडिया अभियान के तहत मामलों की होगी जांच – मेनका गांधी

नई दिल्ली 12 अक्टूबर।महिला और बाल विकास मंत्रालय # मी टू इंडिया अभियान  के तहत सामने आ रहे मामलों की जांच के लिए एक समिति बनाएगा।

महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसमें न्‍यायिक और कानूनी क्षेत्र के वरिष्‍ठ व्‍यक्तियों को सदस्‍य के रूप में शामिल किया जाएगा।उन्होने कहा कि कार्य-स्‍थलों पर यौन-उत्‍पीड़न को कतई सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होने कहा कि यौन उत्‍पीड़न संबंधी शिकायतें आंतरिक शिकायत समिति के पास भेजी जानी चाहिएं या इन्‍हें पोर्टल www.shebox.nic.in पर दिया जाना चाहिए। पीडि़त महिलाएं अपनी शिकायतें मंत्रालय को उसके ई-मेल – min-wcd@nic.in पर भी भेज सकती हैं या #HelpMeWCD पर ट्वीट कर सकती हैं।

सुश्री गांधी ने सभी क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं से आग्रह किया है कि वे निडर होकर सामने आएं और किसी भी प्रकार के यौन-उत्‍पीड़न के मामले की रिपोर्ट करें। उन्‍होंने कहा कि सरकार उन्‍हें हर संभव सहायता देगी।