Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / गोवा में कांग्रेस दो विधायक इस्तीफा देकर शामिल हुए भाजपा में

गोवा में कांग्रेस दो विधायक इस्तीफा देकर शामिल हुए भाजपा में

पणजी/ नई दिल्ली 16 अक्टूबर।गोवा कांग्रेस के दो विधायक सुभाष शिरोडकर और दयाचंद सोप्‍ते कांग्रेस पार्टी और विधानसभा से इस्‍तीफा देकर आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

ये विधायक आज नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और श्रीपद यसो नाइक की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।श्री शिरोडकर शिरोडा निर्वाचन क्षेत्र से और श्री सोप्‍ते, मंडरेम क्षेत्र से विधायक हैं।

श्री गोयल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन दोनों विधायकों के भाजपा मे शामिल होने से पार्टी को राज्‍य में विकास तथा समृद्धि के लिए और अधिक प्रभावी ढंग से काम करने में मदद मिलेगी।