Thursday , January 1 2026

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में 13 सैनिकों की मौत

काबुल 28 अगस्त।अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में अफगान सैनिकों के एक काफि‍ले पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 13 सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

हेलमंड के गवर्नर ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार में कल उस समय विस्फोट कर दिया, जब नवा जिला में एक छोटे बाज़ार से अफ़गान नेशनल आर्मी का क़ाफिला गुजर रहा था।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में अधिकतर अफगान सैनिक हैं और घायलों में कई आम नागरिक शामिल हैं।तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।