Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / नए राजधानी में बसो की टक्कर में दो स्कूली बच्चो समेत चार की मौत

नए राजधानी में बसो की टक्कर में दो स्कूली बच्चो समेत चार की मौत

रायपुर 31 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के नए राजधानी क्षेत्र में आज केन्द्रीय विद्यालय की स्कूल बस एवं सिटी बस की टक्कर हो जाने से दो स्कूली बच्चियों समेत चार लोगो की मौत हो गई।

नए राजधानी क्षेत्र नया रायपुर में कयाबांधा चौक पर तेज गति से आ रही सिटी बस ने केन्द्रीय विद्यालय की स्कूली बच्चो को लेकर आ रही बस में टक्कर मार दी। टक्कर काफी जोरदार थी जिससे दो स्कूली बच्चो,स्कूल बस के कन्डक्टर तथा सिटी बस के एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 से अधिक बच्चे तथा सिटी बस में सवार कई यात्रियों को भी चोटे आई है।

पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलो को राजधानी के अम्बेडकर अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया।