Saturday , January 11 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ में महिला कलेक्टर की बड़ी पहल, नशे के खिलाफ फ्री नशा मुक्ति केंद्र खोला

छत्तीसगढ़ में महिला कलेक्टर की बड़ी पहल, नशे के खिलाफ फ्री नशा मुक्ति केंद्र खोला

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि नशा स्वयं, परिवार व समाज के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज निर्माण में सबकी भागीदारी आवश्यक है।

कोरिया जिले में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्था ग्राम विकास समिति द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र का आज शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

केंद्र में नशा पीड़ितों के लिए निःशुल्क उपचार, पुनर्वास और काउंसलिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। वर्तमान में केंद्र में 15 बिस्तरों की आवासीय सुविधा उपलब्ध है, जहां पीड़ितों को समुचित देखभाल और आवश्यक चिकित्सीय सहायता दी जाएगी। इस पहल से जिले में नशे की समस्या से जूझ रहे लोगों को बेहतर सहायता मिलने की उम्मीद है।

कलेक्टर त्रिपाठी ने जिलेवासियों, खासकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशा, नाश का कारण बन चुका है। ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि नशे से दूर रहें। उन्होंने नशे के कारण होने वाले हादसे, दुर्घटना व लड़ाई-झगड़ा पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हर हाल में नशे से दूर रहना है। नशा सिर्फ आर्थिक नहीं बल्कि तन, मन व समाज के लिए भी नुकसानदायी है। नशे से छुटकारा के लिए सकारात्मक विचार अपनाने, योगाभ्यास, व्यायाम करने, विशेषज्ञ से सलाह लेने, काम में मन लगाने, अच्छी पुस्तकें पढ़ने व अच्छी आदतें को अपनाने की जरूरत है।

डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि नशा स्वयं, परिवार व समाज के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज निर्माण में सबकी भागीदारी आवश्यक है। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उपसंचालक समाज कल्याण सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।