नई दिल्ली 29 अगस्त।भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर दो महीने से जारी गतिरोध खत्म हो गया है।दोनों देशों ने संबंधित क्षेत्र से अपनी-अपनी सेनाएं हटा ली है।
भारत ने कहा है कि डोकलाम से सीमा सुरक्षाकर्मियों को हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कल कहा था कि भारत का हमेशा मानना रहा है कि ऐसे मुद्दों पर मतभेद केवल राजनयिक माध्यमों से ही हल किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह भारत का सिद्धांत रहा है कि सीमा मुद्दों पर आपसी सहमति से किये गए समझौते का दोनों ओर से सम्मान किया जाए।