Friday , January 10 2025
Home / बाजार / विदेशी बाजारों के प्रभाव से शेयर बाजार में भारी गिरावट

विदेशी बाजारों के प्रभाव से शेयर बाजार में भारी गिरावट

मुम्बई 29 अगस्त।एशिया और यूरोप के शेयर बाजारों में गिरावट के असर से बम्‍बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में 362.43 अंकों की गिरावट के साथ 31,388.39 पर और निफ्टी 116.75 अंकों की गिरावट के साथ 9,796.05 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.98 अंकों की गिरावट के साथ 31,724.84 पर खुला और 362.43 अंकों या 1.14 फीसदी गिरावट के साथ 31,388.39 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,739.80 के ऊपरी और 31,360.81 के निचले स्तर को छुआ।

एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों जापान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर में शून्‍य दशमलव दो प्रतिशत से लेकर शून्‍य दशमलव छह प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया तेरह पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर चौंसठ रुपये तीन पैसे का बोला गया।