चंडीगढ़ 29 अगस्त।पंजाब और हरियाणा के ज्यादतर जिलों में आज मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर शुरू हो गई हैं।चंडीगढ़ प्रशासन ने कल ही इन पर लगी पाबंदी हटा ली थी।
मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल करने का फैसला पंचकुला और सिरसा में स्थिति के लगभग सामान्य हो जाने के बाद लिया गया है।हरियाणा के सात जिलों अम्बाला, कुरूक्षेत्र, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार और कैथल में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं कल दोपहर 12 बजे तक निलम्बित रहेंगी।
दुष्कर्म के मामले मेंडेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत सिंह के खिलाफ 24 अगस्त को पंचकुला में सीबीआई अदालत के फैसले के मद्देनजर हिंसा की आशंका को देखते हुए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगाने का फैसला किया था।
इस बीच,सिरसा शहर में कर्फ्यू में शाम सात बजे तक ढील दी गई है,लेकिन डेरे के नजदीक वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी रहेगा। पटियाला से भी कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन धारा 144 लागू रहेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India