Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / एसीबी ने ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एसीबी ने ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

बेमेतरा 06 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एसीबी ने पांच हजार रूपए रिश्वत लेते ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के बाबू को आज गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक में प्राथमिक शाला लाटा में पदस्थ युगल किशोर साहू ने बेटे की शादी के लिए अग्रिम राशि का आवेदन दिया था।आवेदन के बाद जब उन्होंने बेरला के बीईओ दफ्तर में पदस्थ पवन साहू से संपर्क किया तो उसने चार लाख रुपये की तीन प्रतिशत के हिसाब से राशि घूस के तौर पर मांगी।

बाद में पवन साहू ने युगल किशोर को 10 हजार रुपये में राशि आहरित करने पर राजी हो गया। इसके बाद युगल किशोर साहू ने एसीबी से संपर्क किया। एसीबी ने जांच के बाद शिकायत सही पायी थी। आज तय घूस की रकम 10 हजार में से पांच हजार रुपये की पहली किश्त ली जा रही थी।आरोपी पवन साहू ने रकम लेकर बेरला स्थित कार्यालय बुलाया था। जिसकी सूचना प्रधान पाठन ने एसीबी को दे दी। तय वक्त पर एसीबी की टीम मौके पर पहुंची और फिर जैसे ही युगल किशोर ने रकम पवन साहू को दी, एसीबी की टीम ने उन्हें धर दबोचा।

एसीबी ने पवन साहू के पास से रिश्वत की रकम जब्त कर ली गयी है,वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।