श्रीनगर 09दिसम्बर।श्रीनगर के बाहरी इलाके मुजगुंड में 18 घंटे तक चली मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी मारे गये हैं।
राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आज यहां बताया कि ये आतंकी श्रीनगर में सुरक्षा शिविर पर एक बड़े आत्मघाती हमले की योजना बना रहे थे। मुठभेड़ के दौरान इलाके में कई भवनों को नुकसान पहुंचा है।
उन्होने बताया कि..यह एंकाउंटर सुबह ही खत्म हुआ है जो पिछली रात से चल रहा था। इसमें तीन आतंकवादियों के छुपे होने की इत्तला थी जिसके बाद वहां पर ऑप्रेशन लान्च किया गया था, जिसमें तीनों आतंकी जो हैं मारे गये हैं..।उनकी पहचान को एसर्टेन करने की कोशिश ये कर रहे हैं। अभी जो इत्तला है उसके मुताबिक एक उनमें फॉर्नर हो सकता है और दो लोकल मिलिटेंट हैं..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India