Wednesday , January 8 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / कानपुर: जिला जज ने 51 युवाओं को दिए अधिवक्ता सम्मान प्रमाण पत्र

कानपुर: जिला जज ने 51 युवाओं को दिए अधिवक्ता सम्मान प्रमाण पत्र

पं. रवींद्र शर्मा ने अधिवक्ता पेंशन, स्वास्थ्य बीमा व युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना लागू कराने के पिता के सपने को पूरा करने के लिए निरंतर संघर्षरत रहने का आश्वासन दिया।

कानपुर में अधिवक्ता कल्याण की प्रथम योजना प्रदेश में लागू कराने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता पं. रामकृष्ण शर्मा के जयंती समारोह पर जिला जज प्रदीप कुमार सिंह ने श्रद्धांजलि दी। वहीं, ऑल इंडिया बार एग्जाम (एआईबीई) पास करने वाले 51 युवा अधिवक्ताओं को जिला जज ने अधिवक्ता सम्मान प्रमाण पत्र भी दिए। जिला जज ने बार-बेंच के सामंजस्य को बढ़ाकर न्याय व्यवस्था को मजबूत करने और पं.रामकृष्ण के दिखाए रास्ते और सिद्धांतों पर चलने की सलाह दी।

बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित सिंह ने बताया कि स्वर्गीय रामकृष्ण ने सबसे पहले अधिवक्ता कल्याण की राशि पांच हजार रुपये वर्ष 1974 में लागू करवाई थी। वर्ष 2004 में यह राशि बढ़कर पांच लाख रुपये हो चुकी है। पं. रवींद्र शर्मा ने अधिवक्ता पेंशन, स्वास्थ्य बीमा व युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना लागू कराने के पिता के सपने को पूरा करने के लिए निरंतर संघर्षरत रहने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में राकेश सिद्धार्थ, एकता पटेल, इंद्रेश मिश्रा, वैशाली गुप्ता, आकाश यादव, राहुल कुमार, मनु पांडे, सत्यम शुक्ला, मोहन रावत, रावेंद्र कुमार, अंशुमान दीक्षित, सुनील वाजपेई, शुभांशु शुक्ला, शौर्य दरियाबादी, कमल मिश्रा, राकेश शर्मा आदि अधिवक्ताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष रामनवल कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम में अपर जिला जज राजेश चौधरी व शेष बहादुर निषाद के अलावा अजीत शुक्ला, सोमेंद्र शर्मा, अरविंद दीक्षितआदि मौजूद रहे।