Sunday , January 12 2025
Home / छत्तीसगढ़ / यमराज बनकर समाजसेवी ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

यमराज बनकर समाजसेवी ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जशपुर जिला मुख्यालय के महाराजा चौक में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यमराज के रूप में अवतरित हुए समाजसेवी केसर हुसैन ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की चेतावनी दी।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जशपुर जिला मुख्यालय के महाराजा चौक में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यमराज के रूप में अवतरित हुए समाजसेवी केसर हुसैन ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की चेतावनी दी। “हेलमेट कहाँ है बच्चा? जिस दिन एक्सीडेंट हो गया, यमलोक ले जाऊंगा,” जैसे संवादों से उन्होंने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने का बड़ा संदेश दिया।

इस अनोखे अभियान की अगुवाई जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशिमोहन सिंह ने की। एसपी ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया, जबकि नियम तोड़ने वालों को यमराज के चेतावनी भरे संवाद सुनने पड़े।

एसपी शशिमोहन सिंह ने अमर उजाला को बताया कि “सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का बड़ा कारण वाहन चालकों द्वारा हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग न करना है। इसे रोकने के लिए पुलिस विभाग जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। चालान तो हम करते ही हैं, लेकिन यमराज का चालान सीधा यमलोक ले जाता है।”

ट्रैफिक नियमों के पालन का यह अनोखा तरीका लोगों को खूब पसंद आया। बाइक चालक विक्रांत ने कहा, “यमराज द्वारा धरती पर उतरकर चेतावनी देना दिखाता है कि हम कानून का पालन नहीं कर रहे। यह पहल न केवल जागरूक करती है, बल्कि डर भी पैदा करती है, जिससे लोग नियमों का पालन करने लगेंगे।”

जागरूकता का संदेश
एसपी शशिमोहन सिंह ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को मनोरंजक तरीके से जागरूक करना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पहल से लोग हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट बांधने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने को अपनी आदत बनाएंगे। सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत गुड सेमेरिटीन कानून के बारे में भी बताया जा रहा है।