मुबंई 19 जनवरी।फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुम्बई पुलिस ने एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस आरोपी की शरीफुल इस्माल शहजाद के रूप में पहचान की है जो डकैती के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था। मीडिया से बातचीत में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संभवत: बांग्लादेशी नागरिक है।
पुलिस के अनुसार यह आरोपी बांग्लादेशी का मूल रूप से है ऐसा संदेह है इसीलिए उस हिसाब से आगे की विवेचना की जा रही है।