Friday , January 10 2025
Home / राजनीति / योगी,केशव प्रसाद एवं शर्मा विधान परिषद के बनेंगे सदस्य

योगी,केशव प्रसाद एवं शर्मा विधान परिषद के बनेंगे सदस्य

लखनऊ 30अगस्त।उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भाजपा उम्मीदवार होंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा को भी चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।चुनाव की अधिसूचना कल जारी की जाएगी। आवश्यक हुआ तो मतदान18 सितंबर को होगा।

विधान परिषद के यह सभी सीटे हाल ही में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्यों के इस्तीफे से रिक्त हुई है।मुख्यमंत्री योगी एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य क्रमशः गोरखपुर एवं फूलपुर संसदीय सीटों से सांसद थे,जिससे उन्होने उप राष्ट्रपति चुनावों के बाद इस्तीफा दे दिया था।

डॉ.दिनेश शर्मा,राज्य के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा मंत्री बनते समय किसी भी सदन के सदस्य नही थे।योगी समेत इन सभी को शपथ लेने के छह माह के भीतर उत्तरप्रदेश विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य चुना जाना संवैधानिक बाध्यता है।अन्यथा इस्तीफा देना पड़ सकता है।