Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / आयकर विभाग का कन्नड़ फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं के यहां छापा

आयकर विभाग का कन्नड़ फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं के यहां छापा

बेंगलूरू 03 जनवरी।आयकर विभाग ने आज यहां कन्‍नड़ फिल्‍म उद्योग के निर्माताओं और अभिनेताओं के परिसरों पर छापे मारे।

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि 25 कर्मचारियों के छह दलों ने सवेरे 28 स्‍थानों पर एक साथ छापे मारे।छानबीन अभी भी जारी है और परिसरों में मिले दस्‍तावेजों की जांच की जा रही है।

सूत्रो ने जिन प्रमुख निर्माताओं और अभिनेताओं के परिसरों पर छापे मारे गये हैं, उनमें शिवराज कुमार, पुनीत राजकुमार, सुदीप, यश, विजय, रॉकलाइन वेंकटेश और सी.आर. मनोहर शामिल हैं।