 दुर्ग 03 जनवरी।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज जिले के नगपुरा में स्थित श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ में प्रभु पार्श्वनाथ जी की महाआरती में शामिल हुई।उन्होंने भगवान पार्श्वनाथ का दर्शन किया और पूजा अर्चना कर राज्य की सुख-समृध्दि की कामना की।
दुर्ग 03 जनवरी।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज जिले के नगपुरा में स्थित श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ में प्रभु पार्श्वनाथ जी की महाआरती में शामिल हुई।उन्होंने भगवान पार्श्वनाथ का दर्शन किया और पूजा अर्चना कर राज्य की सुख-समृध्दि की कामना की।
मंदिर के जैन मुनियों ने मंत्रोच्चार के साथ राज्यपाल श्रीमती पटेल को आशीष दिया। उन्होंने परिसर स्थित पद्मावती मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।मंदिर समिति के सदस्यों ने राज्यपाल श्रीमती पटेल का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने शासकीय हाई स्कूल, नगपुरा पहुंचकर स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया। उन्हें एल.सी.डी. प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा पद्धति की जानकारी दी गई। राज्यपाल ने नगपुरा स्थित शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया और बच्चों से मुलाकात की और उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली।
श्रीमती पटेल ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को सहज और सरल तरीके से अध्ययन कराएं। कठिन शब्दों के पठन में उच्चारण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि नियमित पाठ्यक्रम के अध्ययन के साथ ही अन्य ज्ञान-विज्ञान और सामान्य ज्ञान की भी मूलभूत जानकारी भी दें। श्रीमती पटेल ने स्कूली बच्चों को अपने हाथों से टॉफी वितरण कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने मध्यान्ह भोजन कक्ष पहुंचकर बच्चों के लिए तैयार भोजन का भी अवलोकन किया।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					