यूपी मदरसा बोर्ड के द्वारा संचालित होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षाएं 17 से 22 फरवरी के बीच होंगी।
मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी), आलिम (सीनियर सेकेंडरी) की परीक्षाएं 17 से 22 फरवरी तक संचालित की जाएंगी। मदरसा बोर्ड ने परीक्षाओं का कार्यक्रम घाेषित कर दिया है। परीक्षाओं में इस बार 88,200 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
मदरसा बोर्ड की सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम) की परीक्षाओं में 88,200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मदरसा बोर्ड की कामिल और फाजिल की डिग्री पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगने के बाद मदरसा बोर्ड इस बार मुंशी/मौलवी और आलिम की परीक्षा संपन्न कराने जा रहा है। परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रदेश भर 89 हजार परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन फार्म भरे थे। दस्तावेज की जांच के बाद 800 फार्म निरस्त कर दिए गए।
बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि परीक्षाएं सुबह आठ से 11 बजे और दोपहर में दो से पांच बजे तक दो पाली में संपन्न कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिलाधिकारी की निगरानी में प्रदेश के जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India