Saturday , January 3 2026

‘आपने भारत की बहुत बेइज्‍जती की’, इंग्‍लैंड टीम को पूर्व कप्‍तान ने जमकर लगाई लताड़

भारतीय टीम ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्‍लैंड को 142 रन के विशाल अंतर से मात दी। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में इंग्‍लैंड का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया।

इंग्‍लैंड की तीनों मैचों में एकतरफा शिकस्‍त रही। तीसरे मैच के दौरान भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री ने खुलासा किया कि इंग्‍लैंड टीम ने पूरी वनडे सीरीज के दौरान केवल एक अभ्‍यास सत्र में हिस्‍सा लिया।

शास्‍त्री ने तीसरे वनडे के दौरान कमेंट्री करते समय कहा, ‘मैंने जो सुना, इंग्‍लैंड ने इस पूरी सीरीज के दौरान केवल एक ट्रेनिंग सेशन किया। अगर आप कड़ी मेहनत नहीं करेंगे तो आप सुधार नहीं कर सकते।’

केविन पीटरसन हुए आगबबूला
इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान केविन पीटरसन ने रवि शास्‍त्री के दावे पर मजबूत प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाड़‍ियों पर कम प्रतिबद्धता दिखाने के लिए जमकर भड़ास निकली। पीटरसन ने मैच के बाद कहा कि जब इंग्‍लैंड के केवल एक नेट सेशन की बात सुनी तो वो हैरान रह गए।

रवि शास्‍त्री और मैं बात कर रहे थे कि इंग्‍लैंड को पिछले सप्‍ताह ज्‍यादा अभ्‍यास करना चाहिए था। उन्‍होंने सिर्फ एक ट्रेनिंग सेशन किया और वो भी नागपुर वनडे मैच से पहले। इसके बाद कोई अभ्‍यास सत्र नहीं किया। सिर्फ एक बल्‍लेबाज हैं जो रूट, जिन्‍होंने अभ्‍यास किया था। मुझे माफ कीजिएगा, लेकिन आप उप-महाद्वीप में आकर वो ही गलतियां नहीं दोहरा सकते और फिर फैसला करें कि मैं अभ्‍यास नहीं करूंगा।

वहां कोई एक खिलाड़ी (पुरुष या महिला) नहीं, जो सीरीज में आए और फैसला करें कि बिना अभ्‍यास के अपना खेल बेहतर बना पाऊंगा। मुझे पछतावा है। मैं हैरान था जब सुना कि इंग्‍लैंड ने पहले मैच के बाद अभ्‍यास सत्र नहीं किया। बहुत ज्‍यादा हैरान हूं।

पीटरसन ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
पीटरसन ने मैच के बाद अपने विचार सोशल मीडिया पर भी प्रकट किए। पीटरसन ने इंग्‍लैंड के खिलाड़‍ियों पर तंज कसते हुए कहा कि निराशाजनक हार के बाद खिलाड़‍ियों ने नेट सेशन करने के बजाय गोल्‍फ खेलना बेहतर समझा।

मैं समझ गया। आप समय का आनंद उठाएं। यह आपके जिंदगी के सबसे शानदार समय में से एक है। गोल्‍फ खेलें और अपना समय शानदार बनाएं। इंग्‍लैंड के लिए खेलने का आनंद उठाएं। मगर क्रिकेट में आपाके रन बनाने के पैसे मिलते हैं। आपको मैच जीतने के पैसे मिलते हैं। आपको गोल्‍फ खेलने के पैसे नहीं मिलते। यह गोल्‍फ दौरा नहीं क्रिकेट दौरा है।

इस बात से खासे खफा हुए पीटरसन
टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान इंग्लिश बल्‍लेबाज हैरी ब्रूक ने कोलकाता में एयर क्‍वालीटी स्‍तर के बारे में बातचीत करते हुए संकेत दिए कि उनके दृष्टिकोण में बाधा आई और वह वरुण चक्रवर्ती के शिकार बने थे। हालांकि, ब्रूक पूरी सीरीज के दौरान बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके और पीटरसन ने अपना गुस्‍सा इंग्लिश प्‍लेयर्स पर निकाला।

उन्‍होंने कहा, ‘नहीं, वाकई में, मैं हैरान हूं कि आपने भारतीय परिस्थितियों और भारत को बहुत बेइज्‍जत किया। मैं इंग्लिशमैन सोच के अनुसार इस बात से बेहद निराश हूं।’