रायपुर 15 जनवरी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आज राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पुष्प भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को उनके नेतृत्व में बनी नई सरकार के लिए बधाई दी। श्री बघेल ने नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी का पहली बार छत्तीसगढ़ आगमन पर पूरे छत्तीसगढ़वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली से उड़ीसा जाने के दौरान विशेष विमान से सुबह राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे थे और संक्षिप्त प्रवास के पश्चात् यहां से वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा उड़ीसा के बालांगीर जिला के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री दोपहर को हेलीकॉप्टर से रायपुर आकर यहां से विशेष विमान द्वारा त्रिवेन्द्रम (केरल) के लिए रवाना होेंगे।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम, श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल व श्री राजेश मूणत, मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार कुजूर, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी, रायपुर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री आनंद छावड़ा, कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस., पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीथू कमल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का एयरपोर्ट पर पुष्पभेट कर स्वागत किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India