Wednesday , March 19 2025
Home / मनोरंजन / Raveena Tandon के सामने Salman Khan ने की थी बदतमीजी

Raveena Tandon के सामने Salman Khan ने की थी बदतमीजी

सलमान खान और रवीना टंडन दोनों ही 90 के दशक के मशहूर सितारे हैं। सिकंदर एक्टर ने जहां अपने करियर की शुरुआत रेखा और फारूख शेख की फिल्म में सेकंड लीड अभिनेता के तौर पर किया था, वहीं दूसरी तरफ मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। 

जी पी सिप्पी के प्रोडक्शन और अनंत बालानी के निर्देशन में बनी मूवी में सलमान खान और रवीना टंडन ही मुख्य भूमिका में थे। ‘पत्थर के फूल’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, खास तौर पर मूवी के गाने लोगों को बेहद पसंद आए थे। हालांकि, थ्रो बैक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बताया था कि ‘सिकंदर’ एक्टर ने एक बार उनके चेहरे के पास आकर ऐसी गंदी हरकत की थी, जिससे उनका बहुत झगड़ा हुआ। क्या है ये पूरा किस्सा, जानिए थ्रो-बैक थर्सडे स्टोरी में: 

सलमान खान पर क्यों बरस पड़ी थीं रवीना टंडन? 

साल 2017 में आरजे अनमोल के शो ‘माय लाइफ माय स्टोरी’ में जाकर रवीना टंडन ने ‘पत्थर के फूल’ की शूटिंग के दौरान का ये किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि उस समय पर उनकी लाइफ कैसी थी और हर वक्त कैसे वह शूटिंग के दौरान लड़ते रहते थे। एक किस्सा तो रवीना टंडन ने ऐसा बताया, जिसे सुनकर उनके फैंस भी हैरान हो जाएंगे, क्योंकि वह ये सोच भी नहीं सकते कि सलमान कितने शरारती हो सकते हैं। 

रवीना टंडन ने बताया कि एक बार ‘पत्थर के फूल’ की शूटिंग कर रहे थे, तो उस दौरान सलमान खान (Salman Khan) और उनका बबलगम को लेकर झगड़ा हो गया था।