नई दिल्ली 22 जनवरी।भारतीय जनता पार्टी ने लंदन में एक कार्यक्रम में ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ दिखाने के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की उपस्थिति को लेकर कांग्रेस पर फिर हमला बोला है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि यह कार्यक्रम कांग्रेस द्वारा प्रायोजित था। उन्होंने कहा कि भाजपा, पिछले लोकसभा चुनाव में हेराफेरी के साईबर विशेषज्ञ के दावे का पर्दाफाश करेगी।
उन्होने कहा कि हम देश के लोगों को बताएगे कि देश की 90 करोड़ जनता आज आपकी जनमत का अपमान कांग्रेस पार्टी लंदन के कांसप्रेंसी से करवा रही है।
इस बीच, कांग्रेस ने कपिल सिब्बल की उपस्थिति से अपने को अलग कर लिया है। पार्टी ने कहा कि श्री कपिल सिब्बल वहां कांग्रेस प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित नहीं थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India