ग्रामीण क्षेत्रों में बरसों से बंद पड़ी बस सेवाओं की पुन: बहाली के लिए उदयपुर में राजस्थान रोडवेज ने अनुबंधित बसों के संचालन की तैयारी की है। इसके तहत रोडवेज निजी बसों को अनुबंध पर लेकर बस सेवाएं शुरू करेगा।
उदयपुर में राजस्थान रोडवेज ने ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधा बढ़ाने के लिए अनुबंधित बसों के संचालन की तैयारी कर ली है। इसके तहत 22 रूटों पर बसें चलाई जाएंगी, जो रोजाना 5 हजार 238 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। इस योजना से 206 प्रमुख ग्राम पंचायतों सहित सैकड़ों छोटे गांवों के यात्रियों को लाभ मिलेगा।
रोडवेज मुख्यालय ने इस योजना के लिए ऑनलाइन टेंडर जारी कर दिए हैं। इच्छुक बस संचालक 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि 21 अप्रैल को टेंडर खोले जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद बसों पर रोडवेज का आधिकारिक लोगो लगाया जाएगा, इसके बाद ये बसें निर्धारित बस स्टैंड से संचालित होंगी।
बस संचालकों को रोडवेज को प्रति किलोमीटर प्रति सीट 0.23 पैसा भुगतान करना होगा। गौरतलब है कि इन रूटों पर पहले रोडवेज की बसें संचालित होती थीं, लेकिन बसों की कमी के चलते सेवाएं बंद करनी पड़ी थीं। अब रोडवेज ने निजी बसों को अनुबंध पर लेकर पुनः सेवाएं शुरू करने की तैयारी की है।
राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंधक हेमंत शर्मा ने बताया कि यह पहल ग्रामीण यात्रियों को सुगम और सुलभ परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से बंद पड़ी बस सेवाओं को फिर से बहाल किया जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India