Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / भूपेश गणतंत्र दिवस पर राजधानी रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण

भूपेश गणतंत्र दिवस पर राजधानी रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण

रायपुर 24 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जांजगीर-चाम्पा में ध्वज फहराएंगे। प्रदेश के जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण और विधायकगण ध्वजारोहण कर ‘जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश’ का वाचन करेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंहदेव सरगुजा (अम्बिकापुर), स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया बलौदाबाजार-भाटापारा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार महासमुंद, गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू दुर्ग, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडि़या बालोद, वन मंत्री मोहम्मद अकबर कवर्धा, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे राजनांदगांव और आबकारी मंत्री कवासी लखमा बस्तर (जगदलपुर) में ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम जारी संदेश का वाचन करेंगे।

इसी तरह अन्य जिला मुख्यालयों में विधायकगण ध्वजारोहण करेंगे।कोरिया में श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, बलरामपुर में बृहस्पतसिंह, जशपुर में रामपुकार सिंह ठाकुर, बिलासपुर में श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, धमतरी में डॉ. लक्ष्मी धु्रव, गरियाबंद में अमितेष शुक्ल, बेमेतरा में आशीष कुमार छाबड़ा, कांकेर में  मनोज सिंह मण्डावी, कोण्डागांव में मोहन लाल मरकाम, दंतेवाड़ा में दीपक बैज, सुकमा में लखेश्वर बघेल, बीजापुर में विक्रम मंडावी तथा नारायणपुर में चंदन कश्यप ध्वजारोहरण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इसी तरह मुंगेली में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल ध्वजारोहण करेंगी।