 रायपुर 27 जनवरी।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल नया रायपुर में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करने के साथ ही राज्य में लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे।
रायपुर 27 जनवरी।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल नया रायपुर में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करने के साथ ही राज्य में लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे।
नया रायपुर के व्यापार मेला मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में कांग्रेस ने एक लाख किसानों के जुटने की उम्मीद जताई है।राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद श्री गांधी का यह पहला कार्यक्रम है।नई राजधानी के निर्माण के बाद कांग्रेस का वहां आयोजित पहला कार्यक्रम होगा।पिछले दो दिनों से खराब मौसम एवं कल भी राजधानी में वर्षा की मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकारी तंत्र एवं पार्टी दोनो ने पूरी ताकत झोंक दी है।
राज्य के पार्टी प्रभारी एवं सांसद पी.एल.पुनिया आज ही दोपहर यहां पहुंच गए और उन्होने कार्यक्रम स्थल का जाकर अवलोकन किया।श्री पुनिया के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डा.प्रेमसाय सिंह पूर्व सांसद श्रीमती करूणा शुक्ला, मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर, पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी, मुख्यमंत्री के सचिव गौरव द्विवेदी सहित कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा कार्यक्रम के तैयारी से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित थे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					