Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मीसा बंदियों को सम्मान निधि वितरित करने पर रोक

छत्तीसगढ़ में मीसा बंदियों को सम्मान निधि वितरित करने पर रोक

रायपुर 29 जनवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने लोकतंत्र सेनानियों (मीसा बंदियों) को प्रति माह दी जाने वाली सम्मान निधि(पेंशन) पर रोक लगा दी है।

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संभागीय कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि 08 के तहत लोकतंत्र सेनानियों (मीसा बंदियों) का भौतिक सत्यापन करने और उन्हें दी जाने वाली सम्मान निधि की भुगतान की प्रक्रिया का पुनर्निधारण करने के निर्देश जारी किए हैं।

जारी निर्देशों में कहा गया है कि लोकतंत्र सेनानियों (मीसा बंदियों) को वित्तीय वर्ष में बजट प्रावधान के अनुसार भुगतान की जाने वाली सम्मान निधि राशि का समुचित नियमन करने एवं भुगतान की वर्तमान प्रक्रिया को और अधिक सटीक, पारदर्शी बनाया जाना आवश्यक है। निर्देशों में कहा गया है कि आगामी फरवरी माह से लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि राशि का वितरण उपरोक्तानुसार कार्रवाई होने के बाद किया जाए।