Monday , April 21 2025
Home / मनोरंजन / Pushpa 2 से एकदम हटके होगा Atlee की फिल्म में Allu Arjun का लुक

Pushpa 2 से एकदम हटके होगा Atlee की फिल्म में Allu Arjun का लुक

जवान मूवी से बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाले एटली कुमार (Atlee Kumar) अब एक पैन इंडिया फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें लीड रोल पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) निभाने वाले हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट इसी महीने की शुरुआत में एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर करते हुए की गई थी। अब मूवी को लेकर एक बड़ा सामने आया है।

एटली कुमार पहले सलमान खान के साथ एक पीरियड ड्रामा मूवी में काम करने वाले थे लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हुआ। सलमान की एग्जिट होते ही इस फिल्म में एटली ने अल्लू अर्जुन को कास्ट किया और तुरंत ही शूटिंग पर काम भी शुरू कर दिया है।

नई फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने कसी कमर
एटली कुमार अपनी आगामी फिल्म को बड़े लेवल पर बनाने के लिए इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रहे हैं। इसी महीने डायरेक्टर ने रिवील किया था कि सन पिक्चर्स और अल्लू अर्जुन के साथ उन्होंने फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है। अब अभिनेता का लुक टेस्ट और कॉन्सेप्ट फोटोशूट हुआ है।

पुष्पा स्टार का हुआ लुक टेस्ट
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, एटली ने मुंबई में बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में पीरियड ड्रामा के लिए अल्लू अर्जुन का लुक टेस्ट किया है। उन्होंने फिल्म के लिए अभिनेता के कई लुक टेस्ट दिए हैं, ताकि उन्हें एक अलग अवतार में प्रेजेंट किया जा सके। अल्लू का लुक पिछली ब्लॉकबस्टर मूवी पुष्पा 2 से एकदम अलग होने वाला है। उन्होंने बड़ी शिद्दत से अपना लुक टेस्ट भी करवाया है।

कब से शुरू होगी शूटिंग?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन के लुक टेस्ट के लिए कुछ 12 साल के बच्चों को भी शामिल किया गया है। फिलहाल, कहानी के बारे में अभी तक एटली ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि यह एक हाई ओक्टेन पीरियड ड्रामा होने वाली है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक होता है तो जून के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। अभी तक फिल्म का टाइटल और बाकी स्टार कास्ट की भी अनाउंसमेंट नहीं हुई है। उम्मीद है कि लुक टेस्ट और फोटोशूट के बाद मेकर्स इन रहस्यों से भी पर्दा हटाएंगे।