लखनऊ/देहरादून 09 फरवरी।उत्तरप्रदेश के सहारनपुर और कुशीनगर तथा उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है।
सहारनपुर जिले में अब तक 36 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि कुशीनगर में 9 लोग जहरीली शराब पीने से मारे गए हैं।मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि दो दर्जन से अधिक लोग जहरीली शराब पीने के बाद अस्पतालों में मौत से जूझ रहे हैं।
उत्तरप्रदेश सरकार ने सहारनपुर और कुशीनगर जिलों के आबकारी अधिकारियों को निलम्बित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर राज्यभर में कल रात अवैध शराब का धंध करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर ब्लॉक में मृतकों की संख्या 19 हो गई है। ये संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी भी कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिला प्रशासन को प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिये हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India