पंजाब किंग्स के सहायक कोच सुनील जोशी ने पुष्टि की है कि स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था। चहल की गैरमौजूदगी श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली पंजाब के लिए महंगी साबित हो सकती है, जो टॉप-2 में रहने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।
पंजाब किंग्स को शनिवार को जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। इस मैच में पंजाब को चहल की कमी साफ खली। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जोशी ने खुलासा किया कि 34 साल के चहल ने दर्द के कारण आराम किया।
सहायक कोच ने यह बताने से परहेज किया कि चहल की चोट कितनी गंभीर है, लेकिन मैदान पर साफ दिखा कि चहल के बिना पंजाब का स्पिन विभाग कमजोर था। सुनील जोशी ने कहा, ‘युजवेंद्र चहल को थोड़ा दर्द है। इसलिए हमने उन्हें आराम कराया। यही आइडिया था।’
नहीं चला रिप्लेसमेंट
बता दें कि पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल की जगह प्रवीण दुबे को मौका दिया, जिसका स्पिन विभाग में साथ हरप्रीत बराड़ ने निभाया। हालांकि, 31 साल के दुबे गेंदबाजी में कोई कमाल नहीं दिखा पाए और 2 ओवर में 20 रन खर्च कर दिए। बराड़ ने 41 रन देकर दो विकेट झटके, जिससे पंजाब में चहल की कमी साफ नजर आई।
चहल ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी। चहल की मौजूदगी से पंजाब ने कई बार बड़े स्कोर को डिफेंड करने में कामयाबी हासिल की।
पंजाब का आखिरी मैच
दिल्ली ने शनिवार को पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात देकर आईपीएल 2025 से विजयी विदाई ली। पंजाब को इस हार के कारण तगड़ा झटका लगा क्योंकि टॉप-2 में उसके रहने की ख्वाहिश अधूरी रह सकती है।
हालांकि, पंजाब किंग्स को अपना आखिरी लीग मैच सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। अगर पंजाब जीतता है और अन्य मैचों के नतीजे उसके लिए पक्षधर रहे तो वो टॉप-2 में रहते हुए प्लेऑफ खेलने जाने में सफल होगा।