Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / रायपुर हॉफ मैराथन आज

रायपुर हॉफ मैराथन आज

रायपुर 23 फरवरी।छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर हॉफ मैराथन का आयोजन आज (24फरवरी)अटल नगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है।

मैराथन में पुरूष, महिला, बालक, बालिका, दिव्यांग एवं वेटरन वर्ग सहित 13 वर्गों के लिए मैराथन में कुल 32 लाख 66 हजार का नगद पुरस्कार रखा गया है।

खेल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैराथन में लगभग 22 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीयन करवा लिया है।इस हॉफ मैराथन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय धावक शामिल हो रहे हैं। विभाग के द्वारा आयोजन की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।