मुबंई पुलिस ने एक 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो खुद को आईएएस अधिकारी बताकर सीमा शुल्क विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरा था और भारत सरकार की नंबर प्लेट वाली कार में शहर में घूमता था।
मुंबई पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो खुद को आईएएस अधिकारी बताकर लोगों को बेवकूफ बनाता था। आरोपी की पहचान 32 वर्षीय चंद्रमोहन सिंह के रूप में हुई है। वह बिहार का निवासी है। पुलिस के अनुसार आरोपी खुद को गृह मंत्रालय का अधिकारी बताकर मुंबई में सीमा शुल्क विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरा था। साथ ही, भारत सरकार की नंबर प्लेट वाली कार में शहर में घूम भी रहा था।
ट्रैफिक नियम उल्लंघन से आरोपी आया शक के घेरे में
यह मामला तब सामने आया जब दादर इलाके में एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने के आरोप में इस व्यक्ति को रोका था। उस वक्त सिंह ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर मौके से बच निकला। एक गुप्त सूचाना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को मालाड स्थित एक होटल के बाहर उसे कार में और एक ड्राइवर के साथ देखा। अधिकारी ने बताया कि जब उससे पूछताछ होने लगी, तब उसने खुद को आईएएस अधिकारी बताया और फर्जी पहचान पत्र दिखाया। लेकिन जांच के दौरान उसने कबूल कर लिया कि दस्तावेज नकली हैं।
फर्जीवाड़ा के मकसद का पता लगा रही पुलिस
पुलिस को उसके पास से एक और फर्जी दस्तावेज मिला, जिसमें वह खुद को रक्षा मंत्रालय का कर्मचारी बता रहा था। पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि उसने यह फर्जीवाड़ा किस मकसद से किया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India