रायपुर 26 फरवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा ने आज भोर में आतंकी शिविरों पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(पीओके) में वायु सेना द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पुलवामा की घटना के प्रति उत्तर में वायु सेना की कार्रवाई सराहनीय है।पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ की जनता भी सेना के साथ है।उसने एक बार फिर सिद्ध किया कि वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है।श्री बघेल ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने सेना की इस कार्रवाई पर सभी को गर्व है।सदन ने पुलवामा हमले पर भी चर्चा की थी।उन्होमे कहा कि देश की आन्तरिक घटनाएं चिन्तनीय है।कश्मीर में अमन चैन पिछले पांच वर्षों में कैसे खराब हुआ और इन परिस्थितियों के लिए कौन जिम्मेदार है,लोग उसे माफ नही करने वाले है।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि पुलवामा हमले का सेना के बहादुर जवानों ने करारा जबाव दिया है।पाक के उन ठिकानों को नष्ट कर दिया जिसे आतंकी लांचिग पैड के रूप में इस्तेमाल करते थे।एसे समय में भारत एकजुट है।इस मुद्दे पर राजनीति नही होनी चाहिए।भाजपा सदस्य अजय चन्द्राकर एवं बृजमोहन अग्रवाल ने भी सेना की इस कार्रवाई की सराहना की।श्री अग्रवाल ने कहा कि सेना के जवानों के साथ ही राजनीतिक नेतृत्व की सराहना होनी चाहिए।
जनता कांग्रेस के धर्मजीत सिंह ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई होने की जरूरत है।उन्होने कहा कि जब तक हाफिज सईद एवं मकसूद अजहर जैसे आतंकी नही मारे जाते तब तक यह सिलसिला जारी रहना चाहिए।खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि पाक स्थिति सभी आतंकी ठिकाने नष्ट किए जाने चाहिए।अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने इसके बाद एक लाइन के प्रस्ताव का उल्लेख किया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा ने सेना की कार्रवाई की सराहना की।
इससे पूर्व सदन में आज की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक ने इस मामले का उल्लेख करते हुए वायु सेना की इस कार्रवाई की सराहना की।उन्होने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए सेना के जवानों के साथ ही प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री की भी सराहना की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India