छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कलेक्ट्रेट में न्याय की गुहार को लेकर एक परिवार अपने दुधमुंहे बच्चे, महिलाओं के साथ बैठना पड़ा। ये लोग सिंघनपुरी (लालपुर) गांव के हैं, जमीन को कब्जा किए जाने से परेशान हैं। कल शुक्रवार शाम 7 बजे से लेकर आज शनिवार सुबह 9.30 तक ये कलेक्टर ऑफिस में बैठे रहे। इन्हें कलेक्टर ऑफिस में ही रात गुजारना पड़ा। हालांकि, जिला प्रशासन के अधिकारी रातभर इन्हें समझाइश देने पहुंचते रहे।
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके गांव में सड़क बनाई जा रही है। गांव के ही दबंग व्यक्ति गुलाब साहू, हंस साहू, गोविंद साहू उनकी भूमि से सड़क निर्माण करा रहे हैं। जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि यह भूमि उनके पूर्वजों की है, वे लगातार फसल भी बोते आए है। लेकिन, दबंग अपने फायदे देखते हुए सड़क को उनके भूमि से बनवा रहे है। क्योंकि, सड़क बनने से उनके खेत तक जाने के लिए रास्ता बन जाएगा।
पीड़ित परिवार को आरोप है कि दबंग व्यक्ति भाजपा से जुड़े हुए हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि वे बीते 15 दिन से तहसील ऑफिस, कलेक्टर ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं। कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो पाई। यही कारण है कि उन्हें रातभर ऑफिस में रहकर कलेक्टर का इंतजार करना पड़ा। हालांकि, पीड़ित परिवार की मांग के बाद सड़क निर्माण कार्य को फिलहाल बंद करा दिया गया है।
इधर, दूसरी ओर इस मामले में मौके पर कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी पहुंचे हुए थे। उन्होंने पीड़ित परिवार से चर्चा की है। वही, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले को लेकर अपने सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि…छत्तीसगढ़ में लौट आया कब्जेबाजों का गुंडाराज!
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India