वाघा 01 मार्च।विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान की वतन वापसी लगभग 55 घंटे बाद हो गई है।
अभिनंदन वर्द्धमान को गिरफ्तारी के 55 घंटे बाद रात 9:10 बजे पाकिस्तानी अधिकारियों ने अमृतसर के वाघा अटारी बार्डर पर भारत को सौंप दिया।अभिनंदन ने जैसे ही भारत की धरती पर कदम रखा अटारी में भारत मां का जयघोष गूंज उठा।
वायुसेना अधिकारियों के साथ अभिनंदन के माता-पिता ने उनका स्वागत किया। अभिनंदन के स्वागत के लिए शुक्रवार सुबह से ही बॉर्डर पर हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी।पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के दबाव में प्रक्रिया के नाम पर विंग कमांडर की रिहाई रात तक लटकाया गया।
अभिनंदन के वतन लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India