Sunday , July 27 2025
Home / छत्तीसगढ़ / भाजपा नेता ने एसडीएम से किया दुर्व्यव्हार, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

भाजपा नेता ने एसडीएम से किया दुर्व्यव्हार, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा के नेता की दबंगई देखने को मिली है। भिलाई के छावनी एसडीएम छावनी हितेश पिस्दा की गाड़ी भाजयुमो नेता राकेश यादव की कार से टकरा गई। इसी बात को लेकर राकेश ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एसडीएम से गाली-गलौज ,अभद्रता और धक्का मुक्की की घटना को अंजाम दिया गया है। एसडीएम ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस अधिकारी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि एसडीएम भिलाई छावनी हितेश पिस्दा प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ऑब्जर्वर सूची लेने जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी पोटिया चौक पहुंची। उसी दौरान विद्युत नगर निवासी भाजयुमो नेता राकेश यादव अपनी कार से राजनांदगांव की ओर से आ रहा था। गाड़ी में उसके अलावा विद्युत नगर निवासी विपिन चावड़ा और कसारीडीह निवासी मनोज कुमार बैठे थे। पोटिया चौक पर एसडीएम का वाहन राकेश की गाड़ी से टकरा गया। इस पर अक्रोशित होकर राकेश ने अपने दोनों साथियों के साथ एसडीएम से दुर्व्यव्हार करना शुरू कर दिया।

एसडीएम की गाड़ी पर पदनाम होने के बाद भी भाजयुमो नेता ने एसडीएम से गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। जिसके बाद एसडीएम ने मामले की शिकायत पद्मनाभपुर पुलिस थाना में की। पुलिस ने एसडीएम की शिकायत के आधार पर तीनो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।