Monday , November 24 2025

 आरटीओ ऑफिस के पास ददर्नाक हादसा, ट्रक और ट्रोले की भीषण टक्कर से लगी आग

तड़के बुधवार ऋषिकेश स्थित आरटीओ ऑफिस के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक और ट्रोले की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। दुर्घटना में दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

कंट्रोल रूम ऋषिकेश से सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। एक ट्रोला और बोरिंग मशीन वाला ट्रक आपस में टकरा गए थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रोले में आग लग गई। आग की चपेट में आकर ट्रोला चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक चालक की भी जान चली गई। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।

फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।