Monday , August 11 2025
Home / मनोरंजन / हिंदी के बाद तेलुगु भाषा की बारी, कब और कहां शुरू होगा बिग बॉस 9?

हिंदी के बाद तेलुगु भाषा की बारी, कब और कहां शुरू होगा बिग बॉस 9?

छोटे पर्दे के लोकप्रिय रियलिटी शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें बिग बॉस का नाम सबसे ऊपर शामिल रहता है। हिंदी के अलावा अन्य 6 भाषाओं में भी इस शो को टीवी पर प्रसारित किया जाता है। हाल ही में टीवी पर मलायलम बिग बॉस सीजन 7 की शुरुआत हुई है, जिसे साउथ सुपरस्टार मोहनलाल होस्ट कर रहे हैं।

अब तेलुगु भाषा में बिग बॉस सीजन 9 का भी शंखनाद हो गया है। आइए जानते हैं कि बिग बॉस 9 तेलुगु कब और कहां शुरू होने जा रहा है।

कब शुरू होगा बिग बॉस 9 तेलुगु
हिंदी की तरह अन्य भाषाओं में भी रियलिटी शो बिग बॉस को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता है। इस आधार पर तेलुगु बिग बॉस भी हमेशा से चर्चा का विषय बनता है। हाल ही में मेकर्स की तरफ से साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्कीनेनी की अगुवाई में बिग बॉस तेलुगु सीजन 9 की अनाउंसमेंट की गई है। नए सीजन का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया है।

जिसमें बतौर होस्ट नागार्जुन नजर आ रहे हैं। इसके अलावा साउथ सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन वेन्नेला किशोर (Vennela Kishore) भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो में नागार्जुन ने साफ कर दिया है, इस बार का सीजन पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है और शो में दो अलग-अलग घरों में कंटेस्टेंट्स किराएदार बनकर रहेंगे।

बिग बॉस तेलुगु सीजन 9 के इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है और हर कोई इसके प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार करने लगा है। मालूम हो कि तेलुगु भाषा में बिग बॉस का नया सीजन अगले महीने 7 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।

कहां देखें तेलुगु बिग बॉस
अगर आप भी बिग बॉस को हर भाषा में देखने को शौक रखते हैं तो आपके जानकारी के लिए बता दें कि टीवी चैनल स्टार मां पर इस रियलिटी शो को प्रसारित किया जाएगा। जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर आप इसे ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा जल्द ही बिग बॉस सीजन 9 तेलुगु में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट का भी खुलासा हो जाएगा।