Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / राजनीतिक दलों की गतिविधियां पकड़ रही हैं ज़ोर

राजनीतिक दलों की गतिविधियां पकड़ रही हैं ज़ोर

नई दिल्ली 12 मार्च।लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों की गतिविधियां ज़ोर पकड़ रही हैं। विभिन्न दल अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में लगे हैं।

भारतीय जनता पार्टी की घोषणा समिति की बैठक कल नई दिल्ली में हुई। समिति के अध्यक्ष और गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन भी शामिल हुईं। पार्टी ने सामाजिक, राजनीतिक और विदेश नीति पर मामलों को देखने के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया है और विभिन्न मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने के लिये लोगों से राय मांगी है।

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज अपने प्रत्याशियों की कोलकाता में सूची जारी की।ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने आज किसी भी दल से गठबंधन करने से इंकार किया।कांग्रेस कार्यसमिति की आज ही गुजरात में बैठक हुई।