Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर वैश्विक आतंकवादी –अमरीका

जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर वैश्विक आतंकवादी –अमरीका

वाशिंगटन 13 मार्च।अमरीका ने कहा है कि पाकिस्‍तान में जैश-ए-मोहम्‍मद सरगना मसूद अजहर पूर्ण रूप से वैश्विक आतंकवादी ठहराये जाने के लायक है।

अमरीकी विदेश विभाग ने कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में प्रतिबंध के प्रस्‍ताव पर चीन का विरोध क्षेत्रीय स्‍थायित्‍व और शांति के विपरीत है। अमरीका की यह टिप्‍पणी ऐसे समय में आई है, जब मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के बारे में संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद महत्‍वपूर्ण फैसला करने वाली है।

अमरीकी प्रवक्‍ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने कहा कि अमरीका और भारत आतंकवाद को रोकने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।उन्होने कहा कि जैश-ए-मोहम्‍मद संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा घोषित आतंकी गुट है। मसूद अजहर इस गुट का सरगना है। वह पूर्ण रूप से वैश्विक आतंकी ठहराये जाने के लायक है। इस आतंकी गुट ने कई हमले किये हैं जिससे वैश्विक और क्षेत्रीय स्थिरता तथा शांति भंग होती है।

समिति के समक्ष यह प्रस्‍ताव फ्रांस, ब्रिटेन और अमरीका ने 27 फरवरी को पेश किया था। प्रतिबंध समिति अपने सदस्‍यों के बीच सर्वसम्‍मति से फैसला लेती है। अब सभी की नजरें चीन पर टिकी हुई हैं।