अहमदाबाद 04 सितम्बर।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गुजरात के राजकोट जिले में सौराष्ट्र-नर्मदा अवतरण सिंचाई परियोजना की चौथी नहर की आधारशिला रखेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद अपने दो दिन के गुजरात के दौरे में आज सुबह राजकोट जिले के जशदन जायेंगे। वे जशदन में सौराष्ट्र-नर्मदा अवतरण इरीगेशन स्कीम सवनी सिंचाई योजना की लिंक चार की आधारशिला रखेंगे।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान यह योजना का शुभारंभ करवाया था।
चौथी नहर के लिए करीब 115 बड़े बांधों को सरदार सरोवर नर्मदा डैम के ओवरफ्लो होने वाले पानी से भरने का है। इनसे सात सौ से अधिक छोटे बांधों और चेक डमों को भी पानी से भरा जायेगा जिससे इस क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India