Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / एशियाई युवा एथलेटिक्स में भारत ने जीते पांच पदक

एशियाई युवा एथलेटिक्स में भारत ने जीते पांच पदक

हांगकांग 15 मार्च।भारत ने यहां आयोजित एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन दो स्वर्ण सहित पांच पदक हासिल किये।

फिलीप महेश्वरन टी ने पुरूषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में स्‍वर्ण पदक जीता। विपिन कुमार ने हेमर थ्रो में दूसरा स्वर्ण पदक भारत के नाम किया। हर्षिता शेरावत ने महिलाओं की हेमर थ्रो में रजत पदक हासिल किया।

दीपक यादव को पोल वाल्ट में कांस्य मिला जबकि अजय ने पुरूषों की 1500 मीटर दौड़ में कांस्‍य पक जीता।