Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस ने की 18 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी

कांग्रेस ने की 18 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी

नई दिल्ली 16मार्च।कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 18 उम्‍मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है।

पार्टी की केन्‍द्रीय चुनाव समिति की कल हुई बैठक के बाद जारी सूची में तेलंगाना से आठ, असमसे पांच, मेघालय से दो, उत्‍तर प्रदेश, सिक्किम और नगालैंड से एक-एक उम्‍मीदवार कीघोषणा की गई है।

पार्टी ने पूर्व मुख्‍यमंत्री मुकल संगमा को मेघालय में तुरा से, पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री विंसेट एच. पाला को शिलंग से और पवन सिंह घटोवार को असम के डिब्रुगढ़ से तथा वरिष्‍ठ नेता पी.एल. पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी आरक्षित क्षेत्र से उम्‍मीदवार बनाया गया है।

बिहार में कांग्रेस 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी नेता अखिलेश प्रसाद सिेंह ने बताया कि उम्मीदवारों की सूची कल महागठबंधन के साथ ही घोषित की जाएगी।